कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी की बनाई पेंटिग

 कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी की बनाई पेंटिग

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।

टीम आलोक बेनीवाल द्वारा पिपली तिराये पर कोरोना बचाव की जानकारी की पेंटिंग का अवलोकन किया गया। साथ ही भामाशाहों द्वारा नगर पालिका ईओ ऋषिदेव ओला व ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विनोद शर्मा का भी गमझा व सेनेटाइजर की बोतल देकर सम्मान किया गया। वहीं विधायक बेनीवाल ने भामाशाह पुनीत भगेरिया, साहिल अलग व दीपक अग्रवाल, मनोज अलग (काके पंजाबी) व कोची भैया का भी अच्छा कार्य करने पर सम्मान किया।
कोविड-19 महामारी को लेकर चल रहे लॉक डाउन-3.0 के तहत शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत सभी चिकित्सकों, मेल नर्सो समेत 60 कोरोना युद्धाओं स्वास्थ कर्मियों का विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक बेनीवाल ने कहा कि आप सभी लोगों की मेहनत जमीनी स्तर पर दिखाई दे रही है। आप सभी लोगों की मेहनत को सलाम करता हूँ। इसके अलावा सभी का हौसला भी बढ़ाया।
भामाशाह प्रेरक द्रवेश मामोडिय़ा ने बताया कि भामाशाह पुनीत भगेरिया, साहिल अलग व दीपक अग्रवाल की ओर से राजकीय चिकित्सालय शाहपुरा के चिकित्सकों, मेल नर्सो समेत 60 कोरोना युद्धाओ स्वास्थ कर्मियों को सेनेटाइजर बोतल व गमझा वितरण किया गया। इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विनोद शर्मा, चिकित्सालय प्रभारी डॉ हरीश मोहन मुदगल, नगर पालिका ईओ ऋषिदेव ओला, नगर अध्यक्ष बंशीधर सैनी, पार्षद पूरणमल सामोता, पुलिस मित्र मनोज अलग (काके पंजाबी), आदित्य शर्मा, कोची भैया, डॉ शिव कुमार सारण, डॉ मेघराज झालानी, डॉ मदन लाल कलवानिया, मेल नर्स प्रमोद शर्मा, नगर पालिका जेईएन अनिल जोनवाल, अमरचंद जाट समेत कई लोग मौजूद रहे। इससे एक दिन पूर्व भी भामाशाह भगेरिया द्वारा 30 मेल नर्सों को सेनेटाइजर व गमझा देकर सम्मानित किया था।

भामाशाह भगेरिया ये कर चुके हैं कार्य-

भामाशाह प्रेरक मामोडिय़ा ने बताया कि भामाशाह भगेरिया अभी तक शाहपुरा नगर पालिका में 1, शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय में 2, शाहपुरा डीएसपी को 1, शाहपुरा एसडीएम को 1, शाहपुरा तहसीलदार को 1, शाहपुरा थाना प्रभारी को1, विद्युत निगम के सहायक अभियंता को 1, शाहपुरा ब्लॉक सीएमएचओ को 1 तापमान मापने के लिए डिजिटल थर्मामीटर वितरित कर चुके हैं। इसके अलावा 50 कर्टन पानी व 273 लीटर सेनेटाइजर की 89 बोतल कर वितरित की गई।

पार्षद ने किए मास्क भेंट

शाहपुरा नगर पालिका पार्षद पूरणमल सामोता ने विधायक आलोक बेनीवाल की मौजूदगी में नगर पालिका ईओ ऋषिदेव ओला को 20 एन 95 के मास्क दिए गए। इस दौरान नगर अध्यक्ष बंशीधर सैनी, जेईएन अनिल जोनवाल भी मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post