कृषक कल्याण शुल्क वापिस लेने की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

 कृषक कल्याण शुल्क वापिस लेने की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।

भारतीय जनता पार्टी जुरहरा मंडल के कार्यकर्ताओं ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए सोमवार को उपतहसील कार्यालय जुरहरा पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम ऑफिस कानूनगो असलम खान को ज्ञापन सौंपकर कृषक कल्याण कोष के नाम पर लगाए गए 2 प्रतिशत मंडी शुल्क को वापस लेने व किसानों को राहत प्रदान करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि इस बार जहां किसान वर्ग बेमोसम बरसात एवं ओलावृष्टि की मार से पीडि़त है वहीं विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण किसानों को अपनी फसल बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान सरकार ने किसान कल्याण कोष के नाम से 2 प्रतिशत मंडी शुल्क लगाया है जिसका सभी जगह विरोध हो रहा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि व्यापारी वर्ग द्वारा भी मंडी शुल्क का विरोध किया जा रहा है। किसानों की कृषि उपजों की बिक्री प्रभावित हो रही है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण किसानों को अपनी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है वहीं मंडी तक फसल को पहुंचाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस साल हुई बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण बहुत से किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं एवं बड़ी संख्या में अन्नदाता प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं। किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हो चुकी है इन परिस्थितियों में किसान विद्युत बिलों का भुगतान करने में असमर्थ हैं।
ज्ञापन में राजस्थान के मुख्यमंत्री से किसानों की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने एवं किसानों को राहत प्रदान करने की मांग की गई है। भाजपा जुरहरा मंडल के अध्यक्ष गजराज आर्य ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मांग की गई है कि प्रदेश के किसानों के कृषि एवं घरेलू विद्युत बिल माफ किए जाएं एवं कृषि मंडियों में लागू किया गया 2 प्रतिशत कृषक कल्याण कोष के नाम पर मंडी शुल्क वसूली का आदेश वापिस लिया जावे जिससे किसानों को राहत मिल सके। इस मौके पर भाजपा जुरहरा मंडल के अध्यक्ष गजराज आर्य, भाजपा युवा मोर्चा जुरहरा मंडल के अध्यक्ष राहुल सोनी, विजेंद्र सिंह, महेंद्र रुहेला, विनोद मानवी आदि मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post