काले सोने की लुआइ से पहले किसानों ने की पूजा-अर्चना

 काले सोने की लुआइ से पहले किसानों ने की पूजा-अर्चना

सुरेन्द्र सिंह गहलोत
कानोड़।
तहसील क्षेत्र में काला सोना यानि की अफीम की खेती के आकर्षक सफेद फूल अब डोडे में परिवर्तित हो चुके हैं। इसी के चलते क्षेत्र में अफीम किसानों की ओर से शुभ मुहर्त में धर्मिक विधि-विधान से मां काली की विशेष पूजा-अर्चना के साथ डोडे की लुहाई का कार्य शुरू हो गया है।
अफीम किसान अपने-अपने खेतों में पूजा-अर्चना का सामान लेकर पहुंचे एवं खेतों में शुभ दिशाओं में फसल की क्यारे की पल पर नव-दुर्गा मां की स्थापना कर रोली बांध कर घी और तेल का दीपक जलाकर व अगरबत्ती नारियल चढ़ाने की परम्परा को निभाया। उसके बाद पांच अफीम के पौधों पर लच्छा बांध कर डोडों पर चीरा लगाया।
नाहरपुरा, कानोड़, धाकड़ों का खेड़ा, भावपुरा, अमरपुरा जागीर, हरिया खेड़ा तथा आम्बा-कुआं सहित आस-पास के 250 अफीम किसानों ने कम शुरू कर दिया है। क्षेत्र के किसान अफीम की दिन-रात सुरक्षा में लगे हुए हैं।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post