डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
(कंप्यूटर कोर्स) निशुल्क महिला प्रशिक्षण का शुभारंभ
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी। शाहपुरा शहर में संचालित शाहपुरा कम्प्यूटर एकेडमी एण्ड सिस्टम इन्फोटेक मे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित निशुल्क महिला प्रशिक्षण ( क्रस्-ष्टढ्ढञ्ज) कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ शाहपुरा पार्षद जगदीश प्रसाद सैनी (गुड्डू) द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि सुरेश सैनी , सुमेर व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर चयनित सभी महिलाएं व सेंटर निर्देशक हरि नारायण सैनी, कंप्यूटर टीचर महिपाल यादव, शंकर लाल काउंसलर, तारा चंद सैनी व अन्य अध्यापक गण आदि उपस्थित थे। निर्देशक हरि नारायण सैनी ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की इस पहल द्वारा महिलाएं कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार पा सकेंगे तथा यह कोर्स सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों के लिए अति आवश्यक है जिन महिलाओं का निशुल्क प्रशिक्षण में चयन नहीं हुआ वे प्रशिक्षण का भुगतान करके प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं। सिस्टम इन्फोटेक शाहपुरा में पिछले 10 वर्षों से कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।