एमएमबी ग्रुप ने अस्पताल को भेंट की अनोखी चीज

 एमएमबी ग्रुप ने अस्पताल को भेंट की अनोखी चीज

डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।

कौमी एकता के प्रतीक हजरत किबला मस्तान बाबा की याद में एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर, ‘जो पिछले कई सालों से पीडि़त मानवता की सेवा में जुटा हुआ हैÓ ने एक और नवाचार कर जिला मेडिकल हॉस्पिटल के मुख्य दरवाजे पर सैनिटाइजर टनल लगाया ताकि जिला मेडिकल हॉस्पिटल में सभी कार्यरत डॉक्टर एवं स्टाफ जब अपना कर्तव्य पूरा करके अपने घर जाए तो इस टनल से होकर सुरक्षित निकलें।
ये टनल एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर और जिला कारागृह उप अधीक्षक मुकेश गायरी के संयुक्त तत्वावधान में डां. महेश पुकार के सानिध्य में खालिद हुसैन कुरैशी, अनिल, गोपाल व विवेक ने तैयार किया है। इसका उद्घाटन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा, डॉ. महेश पुकार, डॉ. प्रताप परमार, ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी तथा जेल उप अधीक्षक मुकेश गायरी के हाथों किया गया। इस मौके पर चेंबर महामंत्री प्रभू लाल पटेल, असलम मुलतानी, महेश जैन एवं हॉस्पीटल स्टाफ मौजूद रहा। डॉ. शलभ शर्मा ने ग्रुप के इस कार्य की सराहना करते हुए इसको मेडिकल स्टाफ के लिए ग्रुप की ओर से एक यादगार तोहफा बताया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post