डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
एनजीओ की जनता रसोई में जरूरतमंद लोगों की सेवा जारी
उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र की नगर पालिका में पुलिस थाने के पास तंवर ज्युस सेंटर पर 23 मार्च से 500 लोगों का खाना बनाकर वितरण किया जा रहा है। जो लगातार प्रतिदिन सुबह-शाम जरूरतमंद लोगों की संख्या बढ़कर अब प्रतिदिन 2000 लोगों को खाना बनाकर खिलाया जा रहे हैं।
यह जनता रसोई दिहाड़ी मजदूरों, कामगार गरीब तबके के असहाय लोगों को इस संकट की घड़ी में भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। इसी उद्देश्य के साथ एचएफ एनजीओ संस्था ने जनता रसोई चालू की। तंवर ज्युस सेंटर पर एचएफ एनजीओ द्वारा पुलिस थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा की प्रेरणा से चालू की गई। जिसके तहत लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक प्रतिदिन अलग-अलग व्यंजन बनाकर लगभग 2,000 जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है। लॉक डाउन की पालना के दौरान लोग खाद्य सामग्री के लिए अपने घर से बाहर नहीं निकले। इस उद्देश्य से एचएफ एनजीओ ने थानाधिकारी मीणा की प्रेरणा लेकर चालू की गई।
एचएफ एनजीओ संस्था के मनीष तंवर, ओम प्रकाश सैनी निवास बैटरी, प्रकाश सैनी रामसागर, रामस्वरूप सैनी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को उनके घर पर ही प्रतिदिन शुद्ध, ताजा, सात्विक भोजन सोशियल डिस्टेंस की पालना करते हुए वितरण किया जा रहा है, साथ ही कोरोना वायरस नहीं फैले इस विकट परिस्थिति में एसएफ एनजीओ संस्था का सहयोग क्षेत्र के भामाशाह द्वारा समय पर आवश्यकतानुसार किया जा रहा है। जनता रसोई में प्रतिदिन सुबह शाम खाना बनाने के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए सुभाष तंवर, नानूराम सैनी, गुलझारी लाल सैनी धनावता, नितेश खैराड़ी, बुद्ध राम सैनी, भोलाराम, श्याम छिंपा, पप्पूदान, शैतान तसीड़, रुघाराम, गोकुल सैनी, राधेश्याम हलवाई, मुकेश तंवर, नेतराम राठी, राहुल सैनी, रोहिताश मेडिकल, लालचन्द, संदीप, नाथु परसाला, पप्पुराम तंवर, शिम्भु सोनी, दशरथ जाटाला सहित कई अन्य लोग जनता रसोई में आशीर्वाद के अनुसार जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने में अपना सहयोग कर रहे हैं।
एचएफ एनजीओ संस्था संचालक मनीष तंवर ने बताया कि जनता रसोई में प्रतिदिन अलग-अलग व्यंजन तैयार कर जरूरतमंद लोगों के घरों तक भामाशाह के सहयोग से साथियों द्वारा पहुंचाया जा रहा है जिसमें उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा का सहयोग लेकर जिन लोगों को वास्तव में ही खाद्य सामग्री की जरूरत है उन तक पहुंचाए जा रहे हैं। जो उदयपुरवाटी नगरपालिका में ही नहीं अपितु इन्द्रपुरा, धोलाखेड़ा, नाँगल, चिराणा, गोल्याणा, कोट, बागोरा, गिरावड़ी, गोरियां धनावता सहित नगर पालिका क्षेत्र की 25 वार्डों में दोनों समय का भोजन तैयार कर जरूरतमंद लोगों के घर तक पहुंचाया जाता है।