डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
आरबीआई ग्रेड बी के लिए जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
इस परीक्षा के जरिए ग्रेड-बी में अधिकारियों की भर्तियां की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और दो चरणों में आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण की परीक्षा के बाद एक इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही आरबीआई ग्रेड बी 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। जो कैंडीडेट इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट – ह्म्ड्ढद्ब.शह्म्द्द.द्बठ्ठ को चेक करते रहना होगा। इस परीक्षा के जरिए ग्रेड-बी में अधिकारियों की भर्तियां की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और दो चरणों में आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण की परीक्षा के बाद एक इंटरव्यू होगा।
क्या है परीक्षा पैटर्न
पहले चरण में सामान्य जागरुकता परीक्षण, अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग से पूछे जाएंगे। दूसरे चरण में तीन पेपर्स होंगे। पहला पेपर इंग्लिश राइटिंग स्किल से संबंधित होगा, दूसरे पेपर में आर्थिक व सामाजित मुद्दों पर एमसीक्यू आधारित प्रश्न होंगे जबकि तीसरे पेपर में वैकल्पिक विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। जो कैंडीडेट्स दूसरे फेज की परीक्षा पास करेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडीडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
पहले चरण की परीक्षा 2 घंटों की होगी और इसके लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं जबकि दूसरे चरण की परीक्षा साढ़े चार घंटों की होगी और इसके लिए कुल 300 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके बाद इंटरव्यू होगा जो कि कुल 50 अंकों का होगा।
शैक्षणिक योग्यता
दसवीं, 12वीं और स्नातक में जिन कैंडीडेट्स के 60 फीसदी अंक होंगे वही इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की आयुसीमा 21 से 30 वर्ष है। अगर किसी कैंडीडेट के पास एमफिल या पीएचडी की डिग्री हो तो उसकी ऊपरी आयु सीमा क्रमश: 32 और 34 साल होगी। अनारक्षित वर्ग के कैंडीडेट इस परीक्षा में अधिकतम 6 बार शामिल हो सकते हैं।