डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन
बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए पेश
जुरहरा, रेख चंद्र भारद्वाज। विद्याभारती जयपुर से संबद्ध आदर्श विद्या मंदिर समिति भरतपुर द्वारा संचालित कस्बे के उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय का अभिवावक सम्मेलन शनिवार को नए रामलीला मैदान में पूर्व प्रधान रविंद्र जैन की अध्यक्षता, पूर्व डांग विकास मंत्री जवाहरसिंह बेढम के मुख्य आतिथ्य, विद्यालय के पूर्व छात्र रहे गौरव तिवारी, रजत जैन के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला सेवा प्रमुख रामचरण शर्मा ने भाग लिया। सम्मेलन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन मोरमुकट जैन के द्वारा किया गया।
पूर्व प्रधान रविंद्र जैन व डांग विकास मंत्री जवाहरसिंह बेढम द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ आरंभ हुए अभिभावक सम्मेलन के तहत विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत एकांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा वर्तमान भौतिक जीवन में बढ़ रही बीमारियों से बचाव के लिए योग के महत्व को उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों के लिए बताया गया। वहीं अभिभावक सम्मेलन में मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित हुए जिला सेवा प्रमुख रामचंद्र शर्मा ने अभिभावकों से अपने बच्चों को संस्कारवान व अनुशासित बनाने पर बल दिया। सम्मेलन में संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम आने वाले बच्चों को भी विद्यालय समिति की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच रामबाबू खंडेलवाल, डॉक्टर महेशचंद्र शर्मा, जैन समाज के अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, डॉक्टर रामबाबू अग्रवाल, विद्यासागर साहू, महेश शर्मा, सुन्नी सैनी, राहुल कुमार सोनी, हुकमचंद साहू, फंटूलाल, गजेंद्र जाट, टीटू बामनी, रामपाल गूजर पाई, डॉक्टर सोहनलाल शर्मा, प्रमोद कुमार खंडेलवाल, प्रदीप कुमार जैन, रमेश चंद खंडेलवाल सहित काफी संख्या में कस्बे के गणमान्य लोग एवं महिलाएं मौजूद रही।