डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
अब तू ही रास्ता दिखा
रविन्द्र पुरी गोस्वामी (मोड़ी)
मो. 8112204094
धरती पर ना जाने यह कैसी हलचल छाई है,
सुना है किसी कोरोना वाइरस ने हलचल मचाई है।
हर इंसान ने हर दूसरे इंसान से दूरिया बढ़ाई है,
सुना है बीमारी ही ऐसी भयानक आई है।
झिलमिला उठी है धरती, झिलमिला उठा है आसमान,
ऐसी दहशत कोरोना वाइरस ने इस पूरी दुनिया में मचाई है।
ना जाने ये कैसी महामारी इस धरती पर उतर आई है,
लोगों को खुदी के घर में कैद होने की नौबत पर ले आई है।
धरती पर ना जाने यह कैसी हलचल छाई है,
सुना है किसी कोरोना वाइरस ने हलचल मचाई है।
ऐ भगवान सुन ले तेरे इन इन्सानों की पुकार,
छुटकारा दिला इस महामारी से और हमें जीने का हौसला दिला।
क्यूं ऐसा कहर धरती पर आया,
इस कहर के आने की वजह तो हमें बता।
क्यूं तू चुप हैं क्यूं तू कुछ करता नहीं है,
तेरे कुछ ना करने से मेरी आंखों एक नया भय सा सताता है।
आग का दरिया बन गया है यह तेरा संसार।
करदे अमृत की बारिश और इस संसार को उसमें भिगा।
तूने की है रचना इस संसार की,
अब तू ही इसकी बिगड़ी संरचना को सुधारने का रास्ता हमें बता।
तू ही है जग दाता, तू ही है जग विधाता,
रास्ते से कांटों को हटा और हमें फिर से जिंदगी जीने का,अनुभव तू करा।
धरती पर ना जाने यह कैसी हलचल छाई है,
सुना है किसी कोरोना वाइरस ने हलचल मचाई हैं।
जन संदेश:
जिस तरह एक चींटी एक हाथी के कान में घुसकर उससे तांडव कराती है।
उसी तरह कोरोना वाइरस भी इंसान के गले में घुसकर तांडव कराता है।
इसलिए घर में रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।