डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
होली मिलन समारोह में स्वच्छता अभियान में सहयोग का लिया संकल्प
खेरवाड़ा। वात्सल्य सेवा समिति की स्थानीय शाखा का होली स्नेह मिलन समारोह शनिवार को राम मंदिर परिसर में शाखा अध्यक्ष भंवर लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
महामंत्री नारायण टेलर ने बताया कि समारोह में उपस्थित सदस्यों ने कस्बे में चलने वाले स्वच्छता अभियान में सहयोग देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सदस्यों ने आपस में एक दूसरे को गुलाल से तिलक लगा कर तिलक होली खेली तथा समिति द्वारा आगामी माह में आयोजित किए जाने वाले सेवा प्रकल्पों की तैयारियों पर विचार किया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक पारस जैन, बजरंग अग्रवाल, मंत्री सुनील राजपुरोहित, वीरेंद्र शास्त्री, नरेश अग्रवाल, हरीश पानेरी, पन्ना लाल कलाल, प्रतीक टेलर तथा राजेश टेलर सहित वात्सल्य सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे। संचालन महामंत्री नारायण टेलर ने किया तथा आभार भंवर अग्रवाल ने ज्ञापित किया।