डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
लॉकडाउन में ग्रामीणों ने किया ऐसा, स्टेडियम हो गया हरा भरा
उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
उपखंड क्षेत्र के भोड़की गांव में इस मुहिम से प्रतिवर्ष लाखों लीटर पानी बचेगा वहीं गांव में गंदे पानी के जमावड़ा की समस्या से भी निजात मिलगी।
दिलिप केजरीवाल व शिवकरण निर्मल ने बताया कि गांव के घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाले से आकर पंचायत भवन के पीछे मोक्षधाम के पास कच्चे तालाब में आकर जमा होता था। गांव का गंदा पानी यहां पिछले 25 वर्षों से आकर जमा हो रहा था लेकिन आज तक न तो किसी ने इस समस्या की सुध ली है और ना ही इस पानी का सदुपयोग करने की कोई योजना बनाई।
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार सैनी ने लॉक डाउन में खाली बैठने के बजाय गांव में लगातार गिरते भूजल स्तर को देखते हुए देसी तरीके से पानी को रीसायकल कर गांव के स्टेडियम में लगे पौधों में देने के काम लेने की योजना बना कर इस बारे मेंं गांव के प्रबुद्ध लोगों को बताया। इस गांव के सुभाष डूडी, श्रीराम भगत, चौथमल कुमावत , हरलाल सिंह गढलाल, गिरधारी लाल गुप्ता, सुगनसिंह गिल सहित कई ग्रामीण इस कार्य मे आर्थिक सहयोग के लिए आगे आए।
इस योजना को मूर्त रूप देने वाले राजकुमार सैनी ने बताया की गंदे पानी को उपयोग में लेने से पहले इसमें तैरने वाली गंदगी को दूर करने के लिए तीन स्तर पर सीमेंट की जालियों से छाना गया। इसके बाद तीन चेंबर बनाकर इसमें प्राकृतिक रूप से जल का शुद्धिकरण करने वाले ईंट के टुकड़े, चूना व कोयला भरकर पानी को उनके बीच से निकाला गया। इसके बाद रीसायकल हुए पानी को पंप के जरिए उठाकर 180 मीटर पाइप लाइन डालकर जन सहयोग से विकसित ग्राम एकीकृत स्टेडियम में पेड़-पौधों में देने के लिए पहुंचाया गया।
जहां पर रीसायकल किया गया पानी स्टेडियम में लगाए पौधों में दिया जा रहा है। इस पानी से सिंचाई करके स्टेडियम को हरा भरा किया जा रहा है।