लॉकडाउन के बाद यहां होगी बंपर हायरिंग

 लॉकडाउन के बाद यहां होगी बंपर हायरिंग

नई दिल्ली। इन दिनों अब ज्यादातर कॉर्पोरेट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन पर जोर दे रहे हैं। खासतौर पर कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए आने वाले समय में ऑटोमेशन को और महत्व दिए जाने की उम्मीद है। एक्सपर्ट का मानना है कि नई तकनीकों के प्रोफेशनल की इस वजह से आने वाले समय में मांग बढ़ेगी।
इन टेक्नॉलजी में होगी बंपर जॉब
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कॉर्पोरेट सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, क्लाउड और ब्लॉकचेन में प्रोफेशनल की काफी मांग होगी। मशीन लर्निंग और ऐनालिटिकल टूल्स जैसे पावरबीआई, टैब्ल्यू आदि में एक्सपर्टाइज रखने वाले कैंडिडेट्स की कंपनियां खूब हायरिंग करेंगी। इसके अलावा एडब्ल्यूएस, अज्योर और गूगल क्लाउड सर्विसेज में भी काफी डिमांग होगी।
इन सेक्टर में होगी डिमांड
मार्केट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हेल्थकेयर, फार्मेसी और ई-लर्निंग इंडस्ट्रीज में तेजी से नई टेक्नॉलाजी को अपनाया जाएगा। इसके अलावा टॉप परफॉर्मिंग सेक्टर जैसे आईटी, ई-कॉमर्स, बीएफएसआई में ब्लॉकचेन, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस से संबंधित टेक्नॉलाजी में पो्रफेशनल की काफी डिमांड होगी।
डिमांग में होंगी ये स्किल्स
आने वाले समय में डेटा हैंडलिंग से संबंधित स्किल्स काफी अहम हो जाएंगी। खासतौर पर हेल्थकेयर, फिनटेक, ई-लर्निंग, फार्मेसी सेक्टरों में काम करने वाले प्रोफेशनल की डिमांड होगी।
लॉकडाउन के बाद ऑटोमेशन
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कोरोना वायरस महामारी दुनिया में सब कुछ बदल कर रख देगी। ऐसा माना जा रहा है कि कॉर्पोरेट सेक्टर अब ऑटोमेशन पर ज्यादा जोर देंगे। ऑटोमेशन पर ज्यादा जोर देने से इस फील्ड के एक्सपर्ट की डिमांग में फिर काफी इजाफा होगा।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post