बेजुबान को खाना खिलाना पुण्य का काम: पोषवाल

 बेजुबान को खाना खिलाना पुण्य का काम: पोषवाल

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।

शाहपुरा अजीतगढ़ स्टेट हाइवे पर स्थित धाराजी त्रिवेणी में समाजसेवी सुभाष पोषवाल ने बेजुबान पक्षी, बंदर व गायों को चौथे दिन सोमवार को केले व बिस्किट खिलाकर पुण्य लाभ कमाया। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते बेजुबान पक्षी, गाय, बंदर भूख से व्याकुल हो रहे है। ऐसे में समाजसेवी पोषवाल ने बेजुबान जानवरों को रोज भोजन खिलाने की व्यवस्था करने का संकल्प लिया। पिछले चार दिन से पोषवाल भूखे बेजुबान जानवरों के लिए रोज उनको खाने की सामग्री डालकर रहे है। सुभाष पोसवाल के साथ में कंचन पोसवाल, रामजीलाल पोसवाल, रतनलाल गुर्जर, विक्रम गुर्जर सहित कई लोगों ने खाद्य सामाग्री डालकर पुण्य लाभ कमाया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post