चिकित्सा कर्मियों का किया स्वागत व सम्मान

 चिकित्सा कर्मियों का किया स्वागत व सम्मान

जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।

मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कस्बे के राजकीय किरोड़ीलाल स्वर्णकार अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों, अन्य स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मियों का स्वागत और सम्मान भारतीय जनता पार्टी मंडल जुरहरा के कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर किया गया और कोरोना वायरस के खिलाफ उनके द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में उनके कार्य की सराहना की गई।
मंडल अध्यक्ष गजराज आर्य ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्थानीय चिकित्सा स्टाफ के उत्साहवर्धन के लिए भारतीय जनता पार्टी जुरहरा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधान रविंद्र जैन के नेतृत्व में विश्व स्वास्थय दिवस के अवसर पर कस्बे के राजकीय किरोड़ीलाल स्वर्णकार अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया गया।
कार्यकर्ताओं ने कोरोना रूपी बीमारी के खिलाफ सेवा दे रहे चिकित्साा कर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया गया और उनके कार्य की भरपूर सराहना की गई। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रविंद्र कुमार जैन, मंडल अध्यक्ष गजराज आर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष जुम्मे मो. जुम्मे खान, विनोद मानवी, जुरहरा सरपंच लक्ष्मण साहू मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post