डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
गहलोत सरकार का जनता के लिए बेहतरीन हित का बजट: भगोरा
लालशंकर रोत
डूंगरपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अपने कार्यकाल के दूसरे बजट में की गई घोषणाओं पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार का यह बजट आमजन के हितों का बजट है जिसमें हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ घोषणाएं की गई है।
बजट घोषणा में जल जीवन मिशन के तहत प्रथम चरण में राज्य के 16 जिले शामिल किए गए हैं जिसमें डूंगरपुर जिले को भी लिया गया है। इसके तहत गांवों में हर घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। प्रथम चरण में 1350 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य में 66 कस्तूर बा आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे जिसमें डूंगरपुर जिले के गलियाकोट भी शामिल है। शनिवार को सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिए नो बैग डे होगा। इस दिन तनाव मुक्त अभियान बाल सभाएं निरोगी जीवन के कार्य होंगे।
भगोरा ने बजट मे डूंगरपुर जिले के लिए की गई मांगो को भी स्वीकृत करने पर मुख्यमन्त्री गहलोत का आभार जताया है।