डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
खेरवाड़ा भाविप ने किया राशन सामग्री का वितरण
खेरवाड़ा। भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा शुक्रवार को कस्बे की कच्ची बस्ती तथा बड़ला ग्राम में जरूरतमंदों को राशन सामग्री के 50 पैकेट वितरित किये। पैकेट में 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो तेल, 2 किलो चावल थे। इस दौरान भाविप के प्रांतीय महासचिव शंकरलाल पंचाल, शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश भदावत, सचिन तिलकेश जोशी पूर्व अध्यक्ष पारस जैन, बजरंग अग्रवाल पूर्व सचिव यशवंत जोशी उपस्थित थे।