डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
कोरोना से निपटने के लिए जन जागरण का आह्वान
भाजपा के तीन मंडल पदाधिकारियों की बैठक में लिया निर्णय
खेरवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी मंडल खेरवाड़ा, बावलवाड़ा एवं कनबई के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को मिलन सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने पार्टी पदाधिकारियों से कोरोना वायरस के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने का आह्वान किया। अहारी ने कहा कि कोरोना से सतर्क रहने के लिए जागरुकता जरूरी है तथा इस हेतु कार्यकर्ता आमजन को इसके लक्षण, बचाव तथा किसी भी संदिग्ध की सूचना स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को देने का निर्देश दिया।
बैठक में पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत ने पार्टी पदाधिकारियों से आगामी पंचायती राज चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया तथा प्रत्येक चुनाव क्षेत्र के लिये दो दो पर्यवेक्षक नियुक्त करने का निर्णय लिया। इस दौरान तीनों मंडलों के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष खेरवाड़ा हेमंत मेहता, बावलवाडा नवल सिंह गरासिया तथा कनबई के जीवाराम गरासिया एवं जिला मंत्री विमल कोठारी का दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया गया।
बैठक में निवर्तमान प्रधान अमृत डामोर, उपप्रधान हलुराम मीणा, वरिष्ठ नेता पारस जैन, जिला मंत्री विमल कोठारी, महुवाल सरपंच नारायण परमार, खेरवाड़ा सरपंच लक्ष्मी अहारी, उपसरपंच विक्रांत कोठारी, महामंत्री प्रमोद अग्रवाल, भाजपा नेता बजरंग अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी प्रहलाद भाटिया, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कलाल, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, सरेरा सरपंच दुर्गा देवी तथा पहाड़ा उपसरपंच साकरचंद लबाना ने विचार व्यक्त किए। संचालन प्रमोद अग्रवाल ने किया तथा आभार मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता ने ज्ञापित किया।