डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
उदयपुर सांसद मीणा ने किया रतनपुर बॉर्डर का निरीक्षण
खेरवाड़ा। उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने शुक्रवार को गुजरात बॉर्डर स्थित रतनपुर गांव पहुंचकर गुजरात एवं महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की समस्या जानी तथा उपस्थित अधिकारियों से यात्रियों के लिए किए जा रहे चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
सांसद मीणा ने यात्रियों से मिलकर उनकी परेशानियों एवं दिक्कतों के बारे में पूछा तथा प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में उनको बताया। सांसद मीणा को गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर चेकपोस्ट प्रभारी राजेश नायक उपखंड अधिकारी बिछीवाड़ा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डूंगरपुर डॉक्टर महेंद्र परमार ने राज्य सरकार द्वारा गुजरात एवं महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को चिकित्सा सुविधा, भोजन पैकेट, पेयजल तथा नाश्ते आदि के किए गए प्रबंधों की जानकारी दी।
चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परमार ने बताया कि सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं तापमान की जांच की जा रही है तथा उन्हें भोजन आदि प्रदान कर गंतव्य के लिए बसों से प्रस्थान कराया जा रहा है। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र एवं गुजरात से आने वाले लोगों को रतनपुर सीमा पर बसों की व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की है। सांसद मीणा ने सरकार द्वारा किए जा रहे प्रबंधों की सराहना की तथा वहां कार्यरत कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को साधुवाद ज्ञापित किया। मीणा के साथ इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कलाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष खेरवाड़ा प्रेमचंद कलाल भी साथ थे।