डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
अन्य राज्यों से 15 हजार लोग लौटे, प्रशासन ने रोडवेज और निजी बसों से पहुंचाया घर
डूंगरपुर (लालशंकर रोत)। देश व प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य जिलों से हजारों आदिवासी मजदूर और बेरोजगार नागरिक लौट रहे हैं, उनको गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने, खाने पेयजल एवं स्क्रीनिंग के लिए जिला प्रशासन की टीम जिला कलक्टर के निर्देशन में रात दिन डटी हुई है। जिला कलक्टर काना राम ने बताया कि वागड़ के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग गुजरात और महाराष्ट्र में रोजगार पर हैं। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन होने से अपने गांव व घरों को लौटने लग गए हंै।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान एवं जिला परिषद सीईओ दीपेन्द्र सिंह राठौड़ अल सुबह से रतनपुर चैक पोस्ट पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ कमान संभाले हुए हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान एवं जिला परिषद सीईओ दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि लोगों को गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए माकूल प्रबन्ध किये गये हैं। शाम तक जिले एवं अन्य जिलों बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद व उदयपुर के लगभग 15 हजार यात्री रतनपुर चैक पोस्ट पर आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके गन्तव्य स्थान तक पहुुंचाने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।
40 रोडवेज व 60 निजी बसों का किया है प्रबन्ध
उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 40 रोडवेज व 60 निजी बसों द्वारा उन्हें घरों तक पहुंचाया जा रहा है। जो यात्री अन्य जिलों के हंै उनके प्रशासन से सम्पर्क कर उन्हें भी उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
स्क्रीनिंग के लिये 50 डॉक्टरों की टीम सहित चिकित्साकर्मी लगाए गए हैं
बाहर से आने वाले यात्रियों की सर्वप्रथम स्क्रीनिंग की जा रही है, स्क्रीनिंग के साथ ही उनकी लिस्ंिटग नाम पता मोबाईल नम्बर सहित दर्ज किया जा रहा है। यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए राज्य सरकार द्वारा 50 आरएनटी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नियुक्त किये गये है। इनके साथ ही 15 अन्य डॉक्टर एवं 24 नर्सिग कर्मी स्क्रीनिंग का कार्य कर रहें है। साथ ही 40 शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। जो रजिस्टे्रशन का कार्य संभाले हुए हैं। यात्रियों की भीड़ ज्यादा एकत्रित नहीं हो इसके लिए 50 रजिस्टे्रशन काउन्टर बनाए गए हैं एवं यात्रियों की तादाद को देखते हुए काउन्टरों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
सुरक्षा, भोजन प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था भी है
अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान एव सीईओं राठौड़ ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 50 पुलिसकर्मी लगाये गये है। साथ ही यात्रियों के लिए भोजन के पैकेट, बिस्किट एवं पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। बिछिवाडा एसडीएम राजेश नायक एवं जिला प्रशासन की टीम पुरी तरह से मुस्तैद है।
वागड के लोगो को गतव्य स्थान पर पहुंचाने को लेकर वाहनों की व्यवस्था की गई है और उन लोगों के साथ ही टीम में उपखड अधिकारी, तहसीलदार, थानाधिकारी, बीडीओ और अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।